एएसआई हत्याकांड: तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, आईजी पहुंचे
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
बांगो थाना के बैरक में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हुए एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार हत्याकांड की गुत्थी तीसरे दिन के जांच-पड़ताल में भी नहीं सुलझ सकी है। विशेष टीम दिन-रात मामले की जांच कर रही है। 20-25 संदेहियों से पूछताछ हो चुकी है। बावजूद अब तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे जांच आगे बढ़ सके। 48 घंटे बीतने के बाद भी मामले में कोई सुराग नहीं मिलने पर शनिवार की देर रात आईजी बद्रीनारायण मीणा बांगो थाना पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल देखने के साथ ही एसपी यू उदय किरण, एएसपी अभिषेक वर्मा समेत मामले की जांच-पड़ताल में जुटे सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की मीटिंग ली। मामला एएसआई की पुलिस बैरक में घुसकर हत्या का होने की वजह से गंभीर है इसलिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द सुलझाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। मामले में एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सतन सोनवानी, बांगो थाना के नए प्रभारी निरीक्षक अभय बैस व कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के साथ जांच-पड़ताल में जुटे हैं.
👉मामले, मुकदमा पर जाँच केंद्रित
घटनास्थल या आसपास हत्याकांड से जुड़ा सुराग नहीं मिलने से पुलिस आरोपी के शातिर होने की आशंका व्यक्त कर रही है। सुपा किलिंग के बिंदू पर भी जांच की जा रही है। वारदात का तरीका और दुस्साहस नक्सलियों के तर्ज पर होने से उसे भी जांच के दायरे में रखा गया है। लेकिन एएसआई परिहार से रंजिश या दुश्मनी की असल वजह मामले मुकदमे से जुड़ा होना माना जा रहा है। इसलिए बांगो थाना के साथ ही पिछले कुछ साल के दौरान विवेचना पर केंद्रित हो गई.
