बिलासपुर- गेवरा रोड, रायपुर- कोरबा पैसेंजर समेत 9 ट्रेनें रद्द , देखें लिस्ट
आकाशवाणी.इन
बिलासपुर- गेवरा रोड, रायपुर- कोरबा पैसेंजर समेत 9 ट्रेनें रद्द , देखें लिस्ट
बिलासपुर- गेवरा रोड, रायपुर- कोरबा पैसेंजर समेत 9 ट्रेनें रद्द ,देखें लिस्ट
बिलासपुर-गेवरा रोड,रायपुर- कोरबा पैसेंजर समेत 9 ट्रेनें रद्द , देखें लिस्ट
बिलासपुर ,05 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने फिर से 9 ट्रेनों को रदद् कर दिया है.रेलवे ने जानकारी साझा करते हुए बताया है,कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के उद्देश्य से रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कार्य के चलते 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक 9 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
ब्लॉक का समय:
6 दिसंबर 2024: रात 10:00 बजे से 7 दिसंबर सुबह 2:00 बजे तक (4 घंटे अप लाइन में, 3 घंटे 30 मिनट मिडल लाइन में).
9 दिसंबर 2024:दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक (3 घंटे 30 मिनट डाउन लाइन में).
