Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: शराब के नशे में पंच ने स्कूल में घुसकर छात्र से की मारपीट

आकाशवाणी.इन

दुर्ग, 24 नवंबर । जिले के पाटन थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ी में एक शराबी पंच ने स्कूली बच्चे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पंच महेश साहू शराब के नशे में था और उसने आठवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय लगभग 50 विद्यार्थी मौजूद थे और शिक्षक कार्यालय में थे। बच्चे के परिजनों का कहना है कि इससे बच्चे के मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है। अभी तक स्कूल के शिक्षकों या ग्राम के सरपंच की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है।