Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

Valentine’s day Special: छत्तीसगढ़ी फिल्मी “गले लग जा मोर जान” प्रदर्शन के लिए तैयार…!

आकाशवाणी.इन

फिल्म में छत्तीसगढ़ के मशहूर व स्वर के बादशाह सुनील सोनी,अनुराग शर्मा,विवेक शर्मा,कंचन जोशी, इमरान सिद्दीकी की आवाज सुनकर दर्शक झूमने को मजबूर होने वाले हैं।

CG Cenima News: श्री राम फिल्म के बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म, ओम चौधरी कृत (गले लग जा मोर जान) की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। फिल्म पूरा कॉमेडी और सस्पेंस से भरी हुई स्टोरी के साथ प्यार के बुनियादी तत्वों को फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म के टाइटल से ही स्पष्ट हैं,

कि फिल्म एक ऐसा शारीरिक और भावनात्मक इशारा कर रहा हैं, जो शब्दों से परे जाकर अपनेपन, सुरक्षा, और स्नेह को प्रगट कर रहा हैं। फिल्म के निर्माता रामनाथ साहू ने बताया हैं कि यह फिल्म बहुत पहले रिलीज होने वाली थी,