भाईचारे के साथ मनाएं होली, पर्व को लेकर उरगा थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उरगा सनत सोनवानी के द्वारा दिनांक 3/3/2023 की संध्या उरगा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण एवम पत्रकार बंधुगण सम्मिलित हुए. थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. साथ ही असामाजिक एवम आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कही है. गणमान्य नागरिकों ने भी शांति पूर्ण होली त्यौहार मनाने में सहयोग करने की बात कही.
