सजग कोरबा : छुरी में अवैध शराब विक्रेताओं पर चली पुलिसिया कार्यवाई की छुरी…
आकाशवाणी.इन
छुरी धनरास मोड़ के पास 40 लीटर कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते 2 आरोपियों को कटघोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर सजग कोरबा अभियान के तहत जिले में अवैध नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित करके
छुरी में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की घेराबंदी कर पकड़ा गया और विधिवत कार्यवाई की गई.
बताया जाता है कि थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अरदा से कच्ची महुआ शराब छुरी में लेजाकर दो व्यक्ति बेचने का काम करते है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर छुरी धनरास मोड़ के पास तैनात कर दिया, इसी दौरान दो व्यक्ति पल्सर मोटर सायकिल CG 12 BN 8145 में थैला लेकर आते दिखे। पुलिस द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम विजय सारथी उर्फ छोटू पिता लक्ष राम सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी बंचर छुरी कला तथा दूसरा अर्जुन सारथी पिता सेवकराम उम्र 31 वर्ष निवासी पठारी भाँटा छुरी कला का होना बताया.
पुलिस ने थैले की जांच की तो उसमे 5,5 लीटर के दो जरीकेन में 20 लीटर व 10,10 लीटर के दो जरीकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया। आरोपितों से बरामद किए गए कच्ची महुआ शराब की बाज़ार कीमत 4 हज़ार बताई जा रही है। कटघोरा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है.
