Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़दंतेवाड़ाराहुल वर्मा

दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर: सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, नक्सल विरोधी ट्रेनिंग सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे

आकाशवाणी.इन

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के दो जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शहीद हो गए। यह घटना दंतेवाड़ा के बारसूर में नक्सल विरोधी ट्रेनिंग सेंटर में हुई, जहां दोनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे।

पुलिस के अनुसार, घटना शाम तीन बजे की है, जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जवान बुरी तरह से झुलस गए। साथी जवानों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों जवानों की मौत हो चुकी है।

शहीद हुए जवानों में महेंद्र कुमार, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के निवासी थे, जबकि दूसरे शहीद जवान शहुअट आलम, झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे।

इस घटना के बाद ट्रेनिंग कैंप में मातम का माहौल है, और जवान अपने साथियों के खोने से सदमे में हैं। सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवानों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।

इससे पहले, बीजापुर के गंगालूर में भी एरिया डोमिनेशन पर निकला जवान आकाशीय बिजली की चपेट में गुरुवार को आ गया, जिसमें जवान कमलेश मेहला शहीद हो गए थे।