Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

पत्रकार की सक्रियता और निष्पक्षता समाज को बेहतर दिशा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण है : SDM महिलांगे

आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले के दर्री प्रेस क्लब की नव मनोनित पदाधिकारी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 10 अगस्त शनिवार को दर्री स्थित सीएसईबी के इरेक्टर हॉस्टल में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित करते हुए राष्ट्रगान गाकर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा एसडीएम सरोज कुमार महिलांगे ने दर्री प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को प्रेस के संविधान की शपथ दिलाई. इस दौरान श्री महिलांगे ने कहा कि प्रेस पत्रकारों की सक्रियता और निष्पक्षता समाज को एक बेहतर दिशा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने सोशल मीडिया को आज के जमाने अत्याधुनिक डिजिटल मीडिया बताया. ये सोसल मीडिया हर पल की खबर हम सभी लोगों तक पहुंचाता है, अच्छी जानकारी सहित सावधानियों की बात प्रत्येक जनमानस को मिलती है. अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी कोरबा शशि शेखर ने कहा प्रकाशन व्यवसाय है लेकिन पत्रकारिता नही पत्रकारिता सामाजिक चेतना का जुनून है. अपने उद्बोधन में उन्होंने अकबर इलाहबादी के इस शेर का जिक्र किया. ” खींचो न कमान को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो”

दर्री प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए दर्री प्रेस क्लब के भवन को सर्वसुविधायुक्त बनाने की मांग उपस्थित अतिथियों से की। इस दौरान दर्री प्रेस क्लब के संरक्षक सुधीर जैन ने दर्री प्रेस क्लब सहित पत्रकारों की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी कोरबा शशि शेखर एवं तहसीलदार दर्री राजेंद्र भारत PRO एनटीपीसी सुश्री ऊष्मा घोष सामिल रहीं.

ये हैं मनोनित पदाधिकारी व सदस्य

दर्री प्रेस क्लब के नव मनोनित संरक्षक सुधीर जैन, अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, सचिव संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष भागवत दीवान, श्रीधर नायडू, कोषाध्यक्ष अजय राय, सह सचिव बीएन यादव, अशोक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य में राजेश यादव, मणिपाल निमजा, विकास तिवारी, बालमुकुंद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा ने शपथ ग्रहण किया.