Wednesday, August 6, 2025
Accident

कोरबा ब्रेकिंग: कोयला लोड ट्रेलर दर्री बराज के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मार्ग में यातायात हो रहा बाधित

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

चोटिया खदान से कोयला लेकर बालको की ओर जा रही  ट्रेलर क्रमांक C G.12– B.G.7430 अनियंत्रित होकर दर्री डेम के पास पलट गई. ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मार्ग में कोयला बिखर गया. आज अलसुबह 6 बजे हुई इस घटना के बाद दर्री डेम से प्रगति नगर गेरवा घाट मार्ग में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इसमें किसी प्रकार जनहानि नही हुई.