Thursday, May 1, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनरायपुर

डिप्टी सीएम साव का आज धमतरी-अहिवारा दौरा

आकाशवाणी.इन

रायपुर, उप मुख्यमंत्री अरुण साव 30 जून को धमतरी और अहिवारा प्रवास पर जाएंगे। वे 30 जून को सवेरे पौने 11 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा धमतरी के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे धमतरी में जिला देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री साव दोपहर साढ़े 12 बजे धमतरी से दुर्ग जिले के अहिवारा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर ढाई बजे अहिवारा नगर पालिका कार्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। वे अहिवारा में सद्गुरु कबीर प्रकट महोत्सव में भी शामिल होंगे। वे शाम चार बजे अहिवारा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम पौने पांच बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।