BREKING: कलेक्टर को आवेदन देने से पहले ही सुनीता को मिला मोटराइज्ड-ट्रायसिकल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
जनदर्शन में कलेक्टर को आवेदन पत्र देने से पहले ही दोनो पैर से दिव्यांग सुनीता चौहान को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान कर दिया गया.
आपको बता दें कि मुड़ापार निवासी सुनीता चौहान दोनों पैर से दिव्यांग है. सुनीता अपने सहयोगियों के साथ ज़मीन में घसीटकर चलते हुए जनदर्शन में कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर मोटराइज्ड ट्रायसिकल की मांग करने पहुंची थी. असहाय दिव्यांग सुनीता को देखकर जनदर्शन में टोकन देने बैठे कर्मचारियों ने समाज कल्याण विभाग को फोन पर जानकारी दी जिसके तुरंत बाद समाज कल्याण विभाग ने तत्काल सुनीता को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान कर दिया. सुनीता ने बताया कि 5 वर्ष पहले उन्हें हाथ चलित ट्रायसिकल मिला था जो कि अब चलाने लायक नही है उन्हें इससे तख़लीक़ होती थी. अब मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिल जाने से उनको राहत मिली है.
