Friday, August 1, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

बड़े ही उत्साह के साथ लोकतंत्र का त्यौहार मना रही है दर्री क्षेत्र की जनता

आकाशवाणी.इन

अपने जन प्रतिनिधि को चुनने का उत्साह झलक रहा

आज 17 नवंबर को लोकतंत का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान में मतदाता बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं.

कोरबा विधान सभा क्रमांक 21, बूथ क्रमांक 46 व 47 की जनता आज सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए उत्साह के साथ घर से निकले, प्राथमिकत शाला नगोईखार दर्री में अपने मताधिकार का उपयोग करने लंबी कतार में लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. स्वच्छ छवि का जनप्रतिनिधि चुनने लोग वोट डाल रहे हैं जिससे कि देश प्रदेश की बागडोर एक स्वच्छ व सशक्त सरकार के हाथों में देकर स्वयं के साथ प्रदेश की हर एक जनता का भविष्य संवारेंगे.