करीब 18 घंटे तक चली ईडी की जांच, पुनः वापस आ सकती है टीम, कई अधिकारी आएंगे जाँच के दायरे में
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले के कलेक्ट्रेड परिसर में स्थित डीएमएफ और माईनिंग शाखा में अपनी जांच पड़ताल पूरी कर अलसुबह लगभग 6 बजे ईडी की टीम वापस लौटी। पूरी रात्रि ईडी की टीम जांच पड़ताल करती रही। ईडी की टीम के द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेजों को पुनः खंगाला गया। ईडी टीम को कुछ जानकारी प्राप्त हुई की नहीं इसकी अधिकारिक तौर पर कोइ पुस्टि नहीं की गयी है.
सूत्रों के अनुसार इस बार खनिज न्यास की जांच ज्यादा सूक्ष्मता से की गयी है. इसी से संबंधित दस्तावेजों को ज्यादा खंगाला गया है. संभवतः दस्तावेजों को खंगालने के बाद कार्यवाही देखने को मिल सकती है.
पिछली बार हुई जांच कार्यवाही के बाद कुछ अधिकारीयो पर कार्यवाही की गयी थी. इस बार भी कुछ और अधिकारी जांच के दायरे में आ सकते हैं. वहीं चर्चा इस बात की भी बनी हुई है कि जल्द ही ईडी की टीम पुनः कार्यवाही करने कोरबा आ सकती है.
