Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पॉट होल्स का डामरीकरण से तत्काल मरम्मत कराएं – महापौर

आकाशवाणी.इन 

कोरबा,  वैसे तो नगर पालिक निगम क्षेत्र की अधिकांश मुख्य सड़कों एवं कई कालोनियों की क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण हो चुका है लेकिन अभी भी कहीं-कहीं से आंतरिक सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की एवं उन्हें तत्काल मरम्मत कराये जाने संबंधी मांग संबंधित क्षेत्र के रहवासियों द्वारा की जाती है।

उस पर संज्ञान लेते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगमायुक्त को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि संबंधित क्षेत्र का स्थल निरीक्षण करवाकर आवश्यकतानुसार डामरीकरण से क्षतिग्रस्त आन्तरिक सड़कों का मरम्मत करायें। इसके अतिरिक्त बहुत पहले के बनाये गये डामरीकृत सड़कों पर कई जगह बन गये पॉट होल्स का भी निरीक्षण कर तत्काल डामरीकरण से उसका मरम्मत करायें ताकि पॉट होल्स और न बढ़ सकें और सड़क दुर्घटना की संभावना भी क्षीण हो सके।