Sunday, August 3, 2025
NATIONAL NEWSआकाशवाणी.इनउत्तर प्रदेश

VDO : रायबरेली में Rahul Gandhi ने भरी हुंकार : 4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे

आकाशवाणी.इन

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे…INDIA गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी…पूरे देश में युवाओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए…4 जून को हिंदुस्तान के रायबरेली के सबसे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी…हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा…और हर महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए चले जाएंगे…”