Sunday, August 3, 2025
Crime

सुने मकान में की चोरी, फिर घर मे लगा दी आग

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसके सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिर उत्पात मचाते हुए चोरों ने घर को आग के हवाले कर दिया। जब घर मालिक देर शाम को घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए और उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला थाना क्षेत्र उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताड़ी की है। यहां निवासरत एक ग्रामीण शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ पास के गांव में गया हुआ था। इस दौरान उसके सूने मकान में किसी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया फिर घर को आग के हवाले कर दिया था.