Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा कलेक्ट्रेट में फिर पहुंची ED की टीम, खंगाले जा रहे दस्तावेज…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

प्रदेश में चल रहे कोल स्कैम में चल रही जांच में पुनः एक बार ईडी की टीम कोरबा वापस पहुंची है. ईडी की टीम कलेक्टोरेट कार्यालय के माइनिंग दफ़्तर में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी की दबिश के बाद एक बार फिर जिले में खलबली मची है.

ज्ञात हो कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवि वसूली का मामला शांत नही हो रहा है। कोयला स्कैम कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा के माइनिंग दफ्तर पहुंची है। ईडी की दबिश के बाद कई अधिकारियों को दिन में भी तारे नज़र आने लगे हैं.