कोरबा में बोले अमित शाह : युवा मेरे जिगर के टुकड़े जैसे…
आकाशवाणी.इन
PM MODI को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे : अमित शाह
छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र कटघोरा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जिताने के लिए समर्थन मांगने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने अंदाज युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा कहा, इतना सुनते ही युवा दिलों से निकली मोदी मोदी के नारों से मेला ग्राउंड गुंजायमान हो उठा. अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा 70 साल में देश को गुमनामी के अंधेरे में धकेलने का काम किया. उन्होंने मोदी सरकार में 10 साल की उपलब्धियां गिनाई.
“भूपेश बघेल सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल 4 महीनों में ही 95 नक्सली मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया। पीएम मोदी ने पांच साल में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है… छत्तीसगढ़ छुट गया था क्योंकि यहां भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे.
