Friday, August 1, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पाराहुल वर्मा

CG NEWS : कपड़ा धोने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिरी 27 वर्षी महिला, डूबने से मौत

आकाशवाणी.इन

जांजगीर चांपा, जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां जिले के ग्राम जेवरा में आज सुबह करीब 7 बाजे गाँव के लकेटवर तालाब में कपड़ा धोने गई महिला की डूबने से मौत हो गई, घटना के बाद से मृतिका के परिजनों में मातम पसर गया है।

दरअसल सुनीता बाई केवट लकेटवर तालाब में कपड़ा धोने गई थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और सुनीता तालाब में गहरे पानी में डूब गई, जैसी ही इसकी खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तत्काल पानी में कूदकर बेहोशी की हालत में महिला को बाहर निकाला और पामगढ़ के हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।