कुत्ते की मौत से दुखी होकर ऋचा ने लगाई फांसी या फिर मानसिक प्रताड़ना
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जिला के सीविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई काॅलोनी रामपुर में अपने पालतु डाॅगी की मौत के बाद एक युवती की लाश फांसी के फंदे पर मिली है.
मामला सीविल लाईन थाना क्षेत्र का है जहां सिंचाई काॅलोनी रामपुर में रहने वाली युवती ऋचा सोंधिया की लाश मिली है. बताया जा रहा है ऋचा अपने पालतु डाॅगी को बड़े लाड़ प्यार से रखती थी लेकिन उसकी सेहत खराब होने के करण कुछ दिनों पहले उसकी मौत हो गई, जिसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी.
बताया जा रहा है, कि एक युवक के सहयोग से उसने डाॅगी को खरीदा था जिसकी मौत से युवक भी ऋचा को काफी परेशान किया करता था. अब सवाल उठता है कि कहीं युवक के परेशान करने की वजह से तो ऋचा ने यह आत्ममघती कदम तो नही उठाया होगा. युवक के परेशान करने से कहीं ऋचा को मानसिक प्रताड़ना तो नही झेलनी पड़ रही थी. इन सभी सवालों का जवाब तो पुलिस जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा.
जानकारी के अनुसार रायपुर में रहकर डीसीए की पढ़ई कर रही ऋचा सोंधिया ने अपने साथी के साथ मिलकर 40 हजार में महंगे नस्ल का डाॅगी खरीदा था। ऋचा बड़े लाड़ प्यार से अपने प्यारे डाॅगी को रखती थी और हमेशा उसके साथ रहती थी। पिछले दिनों डाॅगी की तबियत बिगड़ी और कुछ दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। अपने प्यारे डाॅगी की मौत से ऋचा पूरी तरह से टूट गई थी और हमेशा रोती रहती थी, जिसके बाद उसकी लाश भी फांसी के फंदे में झूलती मिली हैं। बेटी की मौत से आहत मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतका की मां राजस्व विभाग में भृत्य के रुप में काम करती है। पति के छोड़कर जाने के बाद उसके जीने का सहारा उसकी बेटी ही थी लेकिन उसने भी आत्महत्या कर अपनी मां को अकेला छोड़ दिया। फांसी लगाए जाने के बाद ऋचा को फंदे से उतारकर एनकेएच अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर मामले की विवेचना में जुट गई है.
