Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनमध्यप्रदेश

4 साल की मासूम के गले में अटका सिक्का, रात एक बजे इमरजेंसी आपरेशन कर निकाला गया बाहर

आकाशवाणी.इन

मामले की गंंभीता से लेते हुए रात एक बजे इमरजेंसी आपरेशन करके सिक्के को बाहर निकाल दिया गया

दमोह, जिला अस्पताल में बीती रात सिक्का निगलने के बाद हुई तकलीफ के कारण चार वर्ष की बच्ची आराध्या चौबे को भर्ती किया गया। मामले की गंंभीता से लेते हुए रात एक बजे इमरजेंसी आपरेशन करके जिला अस्पताल में पदस्थ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. विशाल शुक्ला द्वारा सिक्के को बाहर निकाल दिया गया। सुबह तक बच्ची को आब्जरवेशन में रखकर डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

बच्ची के ठीक होने पर पिता ने चिकित्सकों का धन्यवाद किया। आपरेशन करने वाली टीम में आपरेटिंग सर्जन डा. विशाल शुक्ला, डयूटी डा. उदय भास्कर रेड्डी, एनेस्थेटिस्ट डा. सृष्टि जैन, आपरेशन थिएटर इंचार्ज स्टाफ नर्स मेघना नामदेव एवं ओटी तकनीशियन सतीश अहिरवार रहे।