चेट्रीचंड्र पर्व की रैली में सरोज पांडेय ने स्वयं चलाया स्कूटी
आकाशवाणी.इन
कोरबा जिले में सिंधी समाज ने मंगलवार को चेट्रीचंड्र महोत्सव पर बाइक रैली निकाली। सिंधु भवन से शुरू हुई बाइक रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टीपी नगर चौक पहुंची, जहां भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय व महिला कार्यकर्ताओं ने रैली का स्वागत किया। सभी को पर्व की बधाई शुभकामनाएं दीं इसके बाद सरोज पांडेय ने स्कूटी चलाते हुए टीपी नगर चौक से सीएसईबी चौक तक आई। उन्हें स्कूटी चलाता देख लोग साथ में दौड़ते हुए फोटो रील बनाने लगे.
