Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मांगा इस्तीफ़ा

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजस्व विभाग के लेटलतीफी एवं लंबित पड़े कार्यों पर नाराजगी ज़ाहिर की गई थी, उन्होंने कहा की राजस्व के निपटारे में देरी हुई तो कलेक्टर सीधे-सीधे इसके जवाबदार होंगे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह ने एक वीडियो बनाकर आरोप लगाते हुए बयान जारी कर कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को आईना दिखाया है, मुख्यमंत्री ने कहा है की राजस्व विभाग अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो का निपटारा ठीक ढंग से नहीं कर रही है, डॉ. राजीव सिंह ने कहा इस बात का दूसरा अर्थ यह भी है की विभागीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने विभागीय कार्यो का संचालन गलत ढंग से कर रहे हैं। राजस्व मंत्री कोरबा के विधायक भी हैं और उनकी अकर्मण्यता से निश्चित रूप से कोरबा की जनता का भी सर नीचा होता है.
छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्य रुक रहे है और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चाहिए या तो विभाग के मामलों को सहीं ढंग से देखें और अगर अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहें है तो अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जिससे कम से कम छत्तीसगढ़ की जनता का कार्य ना रुके.