Friday, August 1, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA : केरियर पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

आकाशवाणी.इन

कोरबा, केरियर पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा पहली तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या  किरण तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। समर कैंप में मुख्य रूप से योगा, मोटर डेवलोपमेंट स्किल और फोनिक साउंड जैसे रोचक विषयों को शामिल किया गया। समर कैंप का सफल आयोजन शाखा प्रबंधन प्राचार्या  किरण तिवारी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण के मार्गदर्शन में हुआ।

विद्यालय के चेयरमेन मनीष रजोरिया एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रदीप जैन जी द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन में कहा गया कि प्रतिवर्ष विद्यालय में समर कैंप का आयोजन बच्चों के मानसिक विकास हेतु अनिवार्य है।