बेस्ट थाना प्रभारी के रूप में दुर्गेश शर्मा को मंत्री रविंद्र चौबे ने किया सम्मानित
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
दुर्ग, दुर्ग जिला में सुपेला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश शर्मा को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे ने बेस्ट थाना प्रभारी के रूप में सम्मानित किया है। बताया जाता है कि श्री शर्मा ने थाना को सजाने संवारने में बेहतर भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ-साथ अपराध के निकाल करने में भी उनकी महती भूमिका रही जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने उन्हें बेस्ट थाना प्रभारी व बेस्ट थाना का अवार्ड देने के लिए उनका नाम नामांकित किया था। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र चौबे ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा कोरबा जिले के कोतवाली थाना प्रभारी थे और यहां भी उनके बेहतर कार्यकाल को देखते हुए मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
