पार्षद–लोकेश चौहान ने बाल्को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में किया ध्वजारोहण, माँ सरस्वती की पूजा अर्चना भी की
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
बालको वार्ड 39 के लोकप्रिय पार्षद लोकेश चौहान ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्थानों में ध्वजारोहण कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि
भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हो गया था मगर सिर्फ वो आजादी हम भारतीयों के लिए काफी नहीं थी क्योंकि हम भारतीय उस दिनअंग्रेजों से तो आजाद हो गए थे मगर हम अंग्रेजी सोच से आजाद नहीं हुए थे क्योंकि अभी भी हमारे देश का संचालन अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून ‘भारत शासन अधिनियम 1935’ पर ही हो रहा था। इसलिए अंग्रेजी शासन को पूरी तरह से समाप्त करने तथा भारत में एक गणतंत्र स्थापित करने के लिए एक संविधान सभा की स्थापना की गई। संविधान सभा द्वारा 2 साल 11 माह तथा 18 दिन में संविधान बनाकर तैयार कर दिया एवं इस संविधान को भारत में 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। जिसके उपलक्ष्य में हम प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.
👉इन स्थानों पर किया ध्वजारोहण
(1)शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विधायलय सेक्ट5(2) शासकीय प्राथमिक शाला सेक्ट5(3) गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
