Sunday, August 3, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़

ख़बर का असर: फूटे हुए पाइप से राखड़ सप्लाई बंद, अब होगी मरम्मत…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

👉आकाशवाणी.इन न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. खबर वायरल होने के कुछ देर बाद ही फूटे हुए पाइप लाइन से राखड़ सप्लाई बंद कर दी गई.

सीएसईबी से झाबू नवगांव कला स्थित ऐश डेम में राखड़ सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन फूटने से फौवारे की तरह राखड़ बहकर खेतों के साथ ही नदी में समाहित हो रही थी. 25 जनवरी की सुबह 11:05 बजे आकाशवाणी.इन न्यूज़ पोर्टल ने सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही से रोज फूट रहे राखड़ पाइप, फौवारा बनकर बह रही राख नामक शीर्षक से प्रमुखता से वायरल किया. न्यूज़ वायरल होने के कुछ देर बाद ही फूटे हुए पाइप से सप्लाई बंद कर दी गई जिससे फौवारे की तरह बह रही राख की रफ़्तार कम हो गई, अब इसकी मरम्मत की जाएगी.