Saturday, May 3, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनबिलासपुर

Bilaspur Crime :विश्वविद्यालय कर्मी के मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले निजी विश्वविद्यालय के कर्मचारी के मकान में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे सोने-चांदी के जेवर, नकद और मोबाइल व लैपटाप को जब्त किया गया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में किया है। कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले संतोष शर्मा निजी विश्वविद्यालय में ग्राफिक्स डिजाइनर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात भोजन के बाद वे परिवार के साथ आराम कर रहे थे।

दूसरे दिन सुबह पांच बजे उनकी मां की नींद खुली तो कमरे में रखे आलमारी का दरवाजा खुला था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने आलमारी से सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल, लैपटाप और पेंट की जेब से पांच हजार रुपये पार कर दिए थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मोहल्ले में रहने वाले शुभम उर्फ सुभ्या यादव(22) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था। उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इसमें युवक ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सामान जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में हवलदार निर्मल सिंह, आरक्षक नुरुल कादिर, गोकुल जांगड़े, प्रेम सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।