Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़महासमुंदराहुल वर्मा

Mahasamund Crime : 1.20 क्विंटल गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से ले जा रहे थे महाराष्ट्र

आकाशवाणी.इन

महासमुंद, बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1.20 क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नुआपाड़ा ओडिशा की ओर से आ रही एक गोल्डन कलर की स्कोडा कार में गांजा भरकर लाया जा रहा है। थाने की टीम रवाना हुई और पिथौरा चौक एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा में नाकेबंदी की। कुछ देर पश्चात ओडिशा की ओर से बागबाहरा तरफ से गोल्डन कलर की स्कोडा कार आते दिखी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। दो व्यक्ति सवार थे।

प्रज्वल लोखंडे 21 वर्ष निवासी गोपाल नगर मायानगर थाना राजापेट जिला अमरावती महाराष्ट्र व शुभम पाडर 24 निवासी गोपाल नगर माया नगर कुम्भरवाड़ा थाना राजापेट जिला अमरावती महाराष्ट्र बैठे मिले। कार के पीछे डिक्की में 24 पैकेट में 1.20 क्विंटल गांजा मिला। उक्त गांजा को नुआपाड़ा से अमरावती महाराष्ट्र ले जाना बताया। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।