फर्जी जाति प्रमाण के सहारे नौकरी करने वालो पर होगी कार्रवाई, मंत्री ने कहा- 120 प्रकरण है…
आकाशवाणी.इन
रायपुर, विधानसभा में शराब को लेकर राजेश मूणत द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, विधानसभा में अधिकांश सदस्य को चिंता थी कि शराब दुकानों में जो सेल्समेन है उनके द्वारा नकली शराब और अवैध रूप से बिक्री की गई है। इसमंे मानव संसाधन उपलब्ध कराते हैं उसका हाथ था। उसकी जांच के लिए सदन में घोषणा की गई है।
अवैध उत्खनन मामले को लेकर कहा, विष्णुदेव साय की सरकार आई है तब से हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर ही कई गाड़ियों को जप्त किया गया है। लगातार की कारवाई चल रही है। बिना अनुमति के उत्खनन करने की बात आई थी, जांच की बात कही गई है।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि, प्रदेश में लगभग 120 प्रकरण है जो उच्च न्यायालय में लंबित है या उच्च स्तरीय छानबीन समिति के पास लंबित है। जिस पर निर्णय नहीं आया है। सरकार पहल करेगी तो जल्द से जल्द फर्जी जाती प्रमाण पत्र कर नौकरी कर रहे है उस पर कार्रवाई होगी।
