Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

दिवंगत सचिव के परिजन को संघ ने दी आर्थिक मदद

आकाशवाणी.इन

कोरबा-करतला, प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के दिवंगत साथी स्व.पुष्पेंद्र पैकरा की धर्मपत्नी को सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर ,दिलचंद साहू मो.शरीफ मेमन, गितेन्द्र जायसवाल, प्रकाश देवांगन, साधराम दीवान,देवेश राठौर, शोभित राठिया और सचिव साथियों के द्वारा सांत्वना प्रदान की गई। उनके घर जा कर इक्कीस हजार रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदाय किया गया और परिवारजनों को इस दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करते हुए ईश्वर से प्रार्थना संघ के द्वारा की गई।