Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया’ : वित्तमंत्री ओपी चौधरी

आकाशवाणी.इन

रायपुर, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया था। उन चुनौतियों के बीच में हमारी सरकार नया बजट ला रही है। इसमें मोदी जी की गारंटी बड़ी प्राथमिकता के रूप में सामने आएगी। हम तमाम चुनौतियों के बीच में पारदर्शिकार व्यवस्था लागू करके आय को बढ़ाएंगे।

छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचने वाला बजट होगा। कोई नई योजना लेकर आ रहे हैं क्या पूछने पर उन्होंने कहा कि बजट के दिन का इंतजार करें। कांग्रेस के मोदी के गारंटी के नाम पर राजनीति किए जाने का आरोप पर कहा कि कांग्रेस ने जो माफिया राज चलाया था। इसलिए जनता ने उसको नकार दिया है और इस माफिया राज से मुक्ति दिलाने के लिए जनता ने हमको जनादेश दिया है।