महतारी वंदन योजना से महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल
आकाशवाणी.इन
भारतीय जनता पार्टी पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना को स्वीकृत देने के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना सुश्री रितु चौरसिया के द्वारा सभी बहनों के साथ मिलकर मिठाई खिलाकर योजना लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान भाजपा पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं के साथ बेवा एवं परित्यागता महिलाओं को भी मिलेगा लाभ, महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिलाओं जिनकी उम्र 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें प्रतिमाह ₹1000 के हिसाब से सालाना ₹12000 प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की गारंटी है जिसकी पूरी होने की पूरी गारंटी है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जो संकल्प भाजपा ने प्रदेश की जनता से किया था उन संकल्पों को लगातार एक के बाद एक पूरा कर रही है. उन्होंने आगे कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा छल किया था वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से महिलाओं के हित में फैसला आना शुरू हो गया है.
