भारत जोड़ो न्याय यात्रा: बिहार में राहुल गांधी की गाड़ी का शीशा टूटा, कटिहार में हो रहा रोड शो
आकाशवाणी.इन
कटिहार, बड़ी खबर बिहार से है जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी का शीशा टूट गया. घटना बिहार के कटिहार जिले की है. दरअसल राहुल गांधी इन दिनों बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान बुधवार को राहुल गांधी की यात्रा कटिहार जिला में है. बुधवार की सुबह राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान उनकी ब्लैक कलर की टोयोटा एसयूवी कार का शीशा टूट गया. राहुल गांधी की गाड़ी का पीछे का शीशा उस वक्त फूट गया जब उनकी गाड़ी डीएस कॉलेज के पास से गुजर रही थी.
शीशा टूटने का कारण लोगों की भीड़ बताई जा रही है. जिस वक्त की घटना हुई उस समय राहुल गांधी समेत कांग्रेस से कुछ अन्य नेता गाड़ी के ऊपर सवार थे. हालांकि शीशा टूटने की घटना के बाद भी राहुल गांधी की यात्रा जारी रही है. कटिहार में जारी इस रोड शो में काफी संख्या में लोग हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी आज बिहार के कटिहार होते हुए बंगाल मालदा जिला में प्रवेश करेंगे. कटिहार में राहुल गांधी के अभिनन्दन को लेकर सड़को के दोनों तरफ लोगों की कतार देखने को मिली.राहुल गांधी के साथ तारिक अनवर, शकील अहमद भी गाड़ी के ऊपर बैठ कर हाथ हिलाकर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार कर रहे थे. अधिक भीड़ के कारण राहुल गांधी काले रंग की जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी का शीशा डीएस कॉलेज के पास टूट गया. हालांकि यात्रा पर इसका कोई असर नहीं है. उनकी यात्रा जारी है।
