“हिफाजत अभियान”: राहगीरों को “गुलाब फूल” भेंट कर बता रहे सावधानी ही सुरक्षा, नियमों का जरूर करें पालन
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे “निजात अभियान” की तर्ज पर अब सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए “हिफाजत अभियान” भी शुरू किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या एवं मृत्यु दरों के मद्देनजर हिफाजत अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में की गई है.
यातायात पुलिस के अधिकारी और जवान अभियान का क्रियान्वयन करने मुस्तैदी से जुट गए हैं। यातायात विभाग के पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने सहकर्मियों के साथ टी.पी. नगर चौक पर वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं. वहीं ऐसे चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक जिनके द्वारा नियमों का पालन करना पाया गया, उन्हें गुलाब फूल भेंटकर आभार व्यक्त किया गया.
हेलमेट पहनकर बाइक चलाने और चारपहिया वाहन चलाते समय चालक सहित बगल की सीट पर बैठे लोगों के द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग किए जाने पर उन्हें गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान को लोगों की सराहना मिलने लगी है.
