Monday, August 4, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

मुख्यमंत्री श्री बघेल आज कोरबा प्रवास पर, सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज जिले के प्रवास पर रहेंगे जहां पहला कार्यक्रम ग्राम पिपरिया में आयोजित किया गया है तो वहीं दूसरी और दूसरा भेंट मुलाकात कार्यक्रम ग्राम लाफा में आयोजित किया गया है इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से लगातार लगी हुई है वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कहीं चूक ना हो इसके लिए 10 एडिशनल एसपी 15 डीएसपी सहित 1000 अधिकारी कर्मचारियों की टीम को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से ही सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं और जिन जिन स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वहां परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी लगातार सुबह से ही अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात कर दिए गए हैं साथ ही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री का उड़न खटोला रायपुर हेलीपैड से रवाना होगा और 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल पिपरिया पहुंचेगा. पोड़ी व पाली क्षेत्र में आज पूरे दिन भर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चलेगा और रात्रि में पाली रेस्ट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.