Tuesday, August 5, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

वरदान साबित हो रहा डायल 112, एक साल में 15 हजार 968 घटनाओं में बिना देरी मदद के लिए पहुंचे, टीम पर जनता का बढ़ा विश्वास

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

जिले के डायल 112 टीम के कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के अलावा मानवता को ध्यान में रख अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर भी पीड़ितों की मदद कर रहे है। एसपी संतोष सिंह ने डायल 112 के कर्मचारी व चालकों की मीटिंग में भी यह समझाइश दी थी कि पीड़ितों व जरूरतमंदों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाएं। कॉप ऑफ द मंथ योजना में भी शामिल कर बेहतर काम करने वाले डायल 112 के कर्मियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन भी किया गया.

बीते साल जिले के डायल 112 को 15 हजार 968 इवेंट मिले जिसमें महिला संबंधी अपराध, हुड़दंग, पारिवारिक झगड़े, सड़क मारपीट, जंगली जानवरों के दुर्घटना, शराब पीकर उपद्रव, हमले, चिकित्सा आपातकाल, प्रसव पीड़ा, आगजनी के मामले शामिल रहे। इवेंट मिलने पर डायल 112 के कर्मचारियों ने भी मदद पहुंचाई। बीते दिनों पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगा रहे एक नवयुवक को फांसी के फंदे से उतारकर नया जीवन देने में डायल 112 के कर्मचारियों ने भूमिका निभाई। जंगली जानवरों के अलावा सांप निकलने की सूचना पर भी डायल 112 के कर्मचारियों की मदद मांगे जाने पर एसपी सिंह के निर्देश पर स्नेक रेस्क्यू टीम के माध्यम से डायल 112 के कर्मचारियों को जंगली जीव-जंतुओं के रेस्क्यू के तरीके भी सिखाया गया.