MGM SCHOOL:आनंद मेला से विद्यार्थियों को मिलता है सीखने का अवसर
आकाशवाणी.इन
बालको नगर, एम जी एम हायर सेकंडरी स्कूल बालको नगर के तत्वाधान में आनंद मेला का आयोजन रखागया । इस अवसर पर एक नई परंपरा के तहत चिट निकालकर विशिष्ट अतिथि का चयन किया गया, जिसमें श्रीमता कल्पना साहू माता अंशिका साहू द्वारा रिबन काटकर कर मेला महोत्सव का शुभारंभ किया ।
उन्होंने कहा कि आनन्द मेला महोत्सव का छात्र – छात्राओं को साल भर इंतजार रहता है । आनंद मेले में विद्यार्थियों को आनन्द लेने के साथ – साथ सीखने का अवसर भी मिलता है प्राचार्य फॉदर पॉल पी थामस ने कहा कि आनन्द मेले में भाग लेने विद्यार्थियों के साथ – साथ अभिभावकों एवं नगरवासियों में उत्सुकता रहती है । सभी छात्र – छात्राओं ने अपने स्टालों में विशेष साफ – सफाई पर ध्यान दिया व स्वच्छता का संदेश दिया । फॉदर जेफिन वर्गीस ने कहा कि आनंद मेले में छात्र- छात्राओं के द्वारा बनाई गई
छत्तीसगढ़िया व्यंजन के साथ विभिन्न प्रांतों के स्वादिष्ट व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहा । उन्होंने कहा कि आनंद मेला से बच्चों को आत्म निर्भर वा स्वावलंबी बनने की प्रेरणा मिलती है। आनंदमेला महोत्सव में विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रिंस यादव, खुशबू यादव का गायन एवं नन्ही परी एग्नेश, श्रद्धा जेना, श्रुति रानी का मनमोहक नृत्य रहा। कार्यक्रम में बालको नगर वासियों सहित व शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित विद्यालय के छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण कर अतिथि को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
