Tuesday, August 5, 2025
कोरबा न्यूज़

बढ़ते अपराध को रोकने एसपी ने प्रभारियों का बदला प्रभार

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

सख्त पुलिसिंग के निर्देश के बाद भी शहर के रामपुर चौकी व सीएसईबी चौकी क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ने का खामियाजा दोनों के प्रभारियों को उठाना पड़ा। उनका तबादला दीगर थानों में किया गया है। एसपी संतोष सिंह ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया था, लेकिन शहर के रामपुर व सीएसईबी चौकी क्षेत्र में पुलिसिंग सुस्त होने से लगातार अपराध हो रहे थे। मुख्य मार्ग के किनारे चोरी, सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी, चाकूबाजी की घटना हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने बुधवार को जिला पुलिस बल के 3 निरीक्षक व 2 उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया, जिसमें रामपुर चौकी के प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल व सीएसईबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी को हटाते हुए उनके स्थान पर जिला पुलिस बल में पदस्थ निरीक्षक नितिन उपाध्याय को रामपुर चौकी व उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू को सीएसईबी चौकी की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह आजाक थाना में पदस्थ निरीक्षक रामलाल मरावी को पुलिस लाइन भेजा है, वहीं निरीक्षक अनिल पटेल को आजाक थाना व उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी को यातायात थाना पदस्थ किया है.