Monday, August 18, 2025
Crimeछत्तीसगढ़ न्यूज़

छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रेमिका के भूत ने हत्यारे को सच कबूलने पर किया मजबूर, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

कोरबा जिले में जुर्म का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां मृतका के आत्मा ‘भूत’ ने कातिल को गुनाह कबूल करने पर मजबूर कर दिया. ऐसा हम नहीं कातिल खुद बता रहा है कि हत्या करने के बाद प्रेमिका के भूत ने उसे डरा रखा है इसी डर की वजह से उसने कत्ल का सच कबूला है.

दरअसल, ढेलावाडीह के सागौन नर्सरी की सिरपिटी में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को दफन कर दिया था. कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतिका के कंकाल की जेसीबी की मदद से तलाश की गई. सिरपिटी में 20 मीटर से ज्यादा की खुदाई के बाद कंकाल बरामद हुआ. रिसदी की रहने वाली 25 वर्षीय अंजू 8 माह से लापता थी. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर जंगल मे शव को दफना दिया था.

मामला प्रेम प्रसंग और हत्या से जुड़ा हुआ है. पता चला है कि ढेलवाडीह निवासी गोपाल खड़िया नामक युवक की रिसदी निवासी युवती के साथ प्रेम संबंध था. ट्रैक्टर चालक गोपाल ने उस युवती को अपने रिश्तेदारों के घर पर रखा. और फिर एक दिन गोपाल ने युवती को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने बताया है कि युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. पता चला है कि रिसदी निवासी युवती के परिवारजनों ने युवती के लापता होने पर काफी पहले पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी.

गोपाल ने पुलिस को ख़ुद बताया कि प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर उसने रिसदी के पास ही दफना दिया था. ऐसा उसने अपनी प्रेमिका के भूत के डर के कारण पुलिस को बताया. पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया है.