Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

Today Sai Cabinet Meeting : थोड़ी ही देर में शुरू होगी साय की कैबिनेट मीटिंग, ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर लिए जा सकते हैं अहम फैसले…

आकाशवाणी.इन

रायपुर,  साय कैबिनेट की बैठक आज बुलाई गई है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद साय कैबिनेट की यह चौथी बैठक होगी। बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मोदी की गारंटी को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक आज शाम 5 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित होगी।

सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को रायपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं मंत्रालय में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही नई सरकार ने अब हर सप्ताह बैठक करने का निर्णय लिया है। यह बैठक प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को होगी। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।