Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

ग्राम बेंगचुल भांठा में निकली गई अक्षत कलश यात्रा

आकाशवाणी.इन

कोरबा, ग्राम बेंगचुल भांठा और धवाईभांठा में DJ के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा से गांव पुरा भगवामय हों गया। प्रभु श्री रामचन्द्र भगवन की जयकारा से गुज उठा। मेरे घर मेरे राम, जन जन के राम का वातावरण रहा।

इस कार्यक्रम से ग्राम में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा और गांव के युवाओं और महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । भगवान श्री रामचन्द्र की आरती सहित ग्राम समस्त जन से आत्मीयता तथा सुख संपन्नता की प्रार्थना की।