Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

कटघाेरा के गगन मित्तल बने प्रदेश नीति अनुसंधान प्रमुख, विकाश झा कोषाध्यक्ष, जिले के इन 4 युवाओं को प्रदेश टीम में मिला स्थान

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

👉भाजयुमाे ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट, कोरबा जिले से 4 युवाओं को प्रदेश की टीम में जगह

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया ह। भाजयुमो अध्यक्ष ने ABVP में बड़ी भूमिका और सक्रिय जिम्मेदारी निभाने वाले युवाओ को मौका दिया है। कोरबा जिले से प्रदेश की टीम में 4 युवाओं को मौका दिया गया है। जिसमें कटघोरा के गगन मित्तल को प्रदेश के निति अनुसन्धान (Policy Research and Training) का प्रमुख बनाया गया है वही अजय कँवर को सह प्रमुख। दोनों ही ABVP में काफी लम्बे समय तक सक्रिय कार्यकर्ता रहे। गगन मित्तल पूर्व में विश्वविद्यालय के निर्वाचित सचिव के साथ साथ ABVP में लम्बे समय तक प्रदेश के तकनिकी प्रमुख रहे। संगठन में अच्छी भूमिका एवं प्रदेश के नेताओ से अच्छे तालमेल के आधार पे इन्हे महत्वपूर्व जिम्मेदारी दी गयी। अजय कँवर पूर्व में ABVP में जिला संगठन मंत्री के रूप में सक्रिय रहे। संगठन के कोटे से इन्हे बनाया गया.
कोरबा के विकाश झा को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विभूति कश्यप को सोशल मीडिया के सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। बहुत ही जल्द जिला अध्यक्ष की सूचि भी जारी कर दी जाएगी ऐसी खबर है.