Sunday, August 3, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

KORBA :गले में गमछा फंसने से बाइक सवार मां निचे गिरी, गंभीर रूप से चोंट लगने पर मौत….

आकाशवाणी.इन

कोरबा, बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जाते समय वृद्ध मां की साड़ी व गमछा का एक सिरा चैन में फंस गया और वह नीचे गिर पड़ी। गंभीर रूप से चोंट लगने पर वृद्धा की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना अंतर्गत रजकम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग में यह घटना हुई। बक्साही निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई संदीप कुमार ग्राम तुमान से खुद की बाइक क्रमांक सीजी 10 एएल 1454 में पीछे मां भागमती पति पुन्नूराम विनायक 60 वर्ष को बिठाकर ग्राम बक्साही जा रहा था।

इस दौरान रास्ते में रजकम्मा मेन रोड पर भागमती के गले में मौजूद गमछा और साड़ी का किनारा बाइक के चैन और चक्के में फंस गया। इससे भागमती सड़क पर गिर पड़ी और गला, पीठ, पैर में गंभीर चोट लगी। उसे उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।