Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

BILASPUR POLICE : पिछले 24 घण्टे में जुआ के 8 एवं सट्टा के 7 कुल 15 प्रकरणों में कुल 17125 रुपए हुए जब्त

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, दिनांक 27/12/2020 को ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार बिलासपुर के सभी थानों में जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पिछले 24 घण्टे में जिले में जुआ के 8 एवं सट्टा के 7 कुल 15 प्रकरणों में कुल 17125 रुपए जब्त किए गए हैं।

इस कार्यवाही के दौरान जुआ के 8 प्रकरणों में सिरगिट्टी एवं सिविल लाइन में 2-2 प्रकरण तथा सकरी, कोनी, कोटा एवं सरकंडा थाने में 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 10530 रुपए जब्त हुए हैं। वहीं सट्टा के 7 प्रकरणों में कोतवाली और सरकंडा में 2-2 प्रकरण तथा तोरवा, सिविल लाइन एवं बिल्हा थाने में 1-1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें 6595 रुपए जब्त किए गए हैं। इन सभी 15 प्रकरणों में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है, तथा इन 15 प्रकरणों में कुल 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अतिशीघ्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।