सिंचाई कॉलोनी दर्री में नवधा रामायण का किया जा रहा शानदार आयोजन
आकाशवाणी.इन
कोरबा, जिले के दर्री अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी में महिला समिति के द्वारा नवधा रामायण का शानदार आयोजन किया जा रहा है.
भक्तिमय नवधा रामायण का शुभारंभ दिनांक 13,12,23 को किया गया, जिसका समापन दिनांक 22.12.23 को होगा। नवधा रामायण में कथा वाचक आचार्य पंडित चंद्र कुमार पांडेय के द्वारा अपने मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में अनेक क्षेत्र से
भजन मंडलियां पहुंच रहे हैं.
महिला मंडल नवधा समिति के सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा। आचार्य पं. चंद्र पांडेय, अरुण पांडेय,संरक्षण अरुण वर्मा, देवेन्द्र सोनी, विमला,बसंती ,तारा बाई, स्वाति, तुलसी, गुड्डी,उमा, सविता, मालती, सूकमा,शीला, अनीता,पार्वती, रथबाई, जमुनाबाई, सीमाबाई, मीराबाई, नोनिबाई,गीता, दुखनिबाई,ममता,गुलाब। समस्त नगर वासी एवं भजन मंडलियो सादर आमंत्रित है,।
