Friday, August 1, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बलोदा बाजारराहुल वर्मा

CG News :करंट की चपेट में आने से गाय की मौत…..

आकाशवाणी.इन

बलौदाबाजार, बीती रात बलौदाबाजार के गार्डन चौक में बारिश के बीच चौक में लगे खंभे में करंट आने से एक गौवंश की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही विघुत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरूस्त किया। लोगों का कहना है कि यदि यह घटना दिन में होती तो जरूर मानव हानि हो जाती।

इस कारण सुबह के समय यहां पर स्कूली बच्चे खड़े होते हैं और दोपहर में काफी लोग जमा रहते हैं यदि सुबह या दोपहर होता तो जरूर मानव हानि होती।

वहीं धार्मिक लोगों का कहना है कि गौ माता ने लोगों पर आने वाली विपदाओं को अपने ऊपर लेकर एक बड़ी जनहानि को रोक दिया है।