Electionछत्तीसगढ़ न्यूज़ CG राजनांदगांव में खिला कमल : 35 हजार वोट से जीते डॉ. रमन December 3, 2023 संतोष दीवान आकाशवाणी.इन भाजपा लगातार जीत का खाता खोल रही है। लुंड्रा और अभनपुर के बाद राजनांदगाव से भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने प्रतिद्वदी गिरीश देवांगन को 35 हजार वोट से हरा दिया है. संतोष दीवान