Sunday, August 3, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़

एक ही मॉडल की बाइक चोरी करने वाले ये 4 आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

दीपका पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है जो एक ही मॉडल की बाइक चोरी करते थे। इसके लिए वे रैकी करने के बाद सुनसान या बिना सीसीटीवी कैमरे वाले स्थान पर खड़े बाइक को चुनते थे। चोरी की बाइक खपाने में मैकेनिक भी शामिल था. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया लगातार बाइक चोरी के प्रकरण आ रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थाना प्रभारियों को जांच करते हुए चोर गिरोह की धरपकड़ करने का निर्देश दिया था. दीपका पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में जांच-पड़ताल करते हुए बाइक चोर गिरोह में शामिल दुर्गेश चौहान (20) निवासी हरदीबजार, ओम प्रकाश पैकरा (23) निवासी पाली, महेश सिंह कंवर (23) निवासी कटघोरा व एक नाबालिग को पकड़ा है जिनसे कुल 11 बाइक जब्त हुई है.