KORBA POLICE ने 15 हजार से अधिक चोरी का डीजल पेट्रोल पकड़ा
आकाशवाणी.इन
KORBA पुलिस ने की डीजल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 15040 लीटर चोरी का पेट्रोल डीजल पकड़ा है.
पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर कटघोरा व दर्री पुलिस की संयुक्त कड़ी कार्यवाही राजपत्रित अधिकारीयों के साथ छुरी मेन रोड स्थित राजा ढाबा के बाजू में ऊंची बाउंड्रीवाल के अंदर छापामार कार्यवाही करते हुए 550 पेट्रोल 490 डीजल खुले 32 डब्बों के साथ ही 14000 लीटर डीजल टैंकर को भी जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि ये टैंकर डीजल कटिंग कर पकड़े गए आरोपितों के पास बिक्री कर रहा था, संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोल डीजल के काले कारनामों के मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है.
